Abdul Kalam Thoughts in Hindi, Suvichar Anmol Vachan by Abdul Kalam

  1. APJ Abdul Kalam Hindi Quotesभारत में हम बस मौत, बीमारी , आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं.-अब्दुल कलाम
  2. आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.-अब्दुल कलाम
  3. आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है.-अब्दुल कलाम
  4. इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.-अब्दुल कलाम
  5. किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया.-अब्दुल कलाम
  6. मुझे बताइए , यहाँ का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों, अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं? हम एक माहान राष्ट्र हैं. हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते. क्यों?-अब्दुल कलाम
  7. अपने मिशन में कामयाब होने के लिए , आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.-अब्दुल कलाम
  8. इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे .-अब्दुल कलाम

You may also like

3 Comments

Leave a Reply to kiran singh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *