Inspirational and Motivational Quotes in Hindi

  1. एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की.
  2. ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है. और अंतर आता भी है.
  3. सभी के साथ सौम्य और अपने लिए कठोर रहिये .
  4. अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे.
  5. या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको.
  6. समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नाश्ते में खाइए.
  7. डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के.
  8. आप कभी नहीं जानते हैं कि आपको क्या प्रेरित कर दे.
  9. आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.
  10. आप जैक-पौट हिट करने का तब तक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.
  11. जो खोजेगा वो पायेगा.
  12. बिना मेहनत के सिर्फ झंखाड़ उगते हैं.
  13. आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना ना देख सकें.
  14. आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.
  15. चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है.
  16. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.[adsenseyu4][adsenseyu5]

You may also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *