एक 8 साल के एक लडके की माँ मर जाती है..!
एक दिन एक आदमी ने उस लडके से पुछा कि, बेटा, तुझे अपनी नई माँ और अपनी मरी हुई माँ मेँ क्या फर्क लगा..?
तो वह लडका बोला : मेरी नई माँ सच्ची है और मरी हुई माँ झुठी थी..!!
यह सुनकर वह आदमी अचरज मेँ पड गया, फिर बोला : क्यु बेटा तुझे ऐसा लगता है..?
जिसने तुझे अपनी कोख से जन्म दिया वह झुठी और कल तक आई हुई माँ सच्ची क्यु लगती है..?
तो लडका बोला : जब मैँ मस्ती करता था तब मेरी माँ कहती थी कि “अगर तु इस तरह करेगा तो तुझे खाना नही दुगीँ” फिर भी मैँ बहुत मस्ती करता रहता था.
और मुझे पुरे गाँव मेँ से ढुढँ कर घर लाती और अपने पास बिठाकर अपने हाथो से खाना खिलाती थी..!!
और यह नई माँ कहती है कि “अगर तु मस्तीकरेगा तो तुझे खाना नही दुँगी और सच मेँ वह मुझे आज तीन दिन से खाना नही दिया
.ads in wordpress