15 Steps to Successful in Life in Hindi Language – Success Quotes
March 25, 2013
आप आज में भरोसा रखिये
अपने पिछले failures से सीखे हुए अनुभव का लाभ उठाये
सिर्फ करने की कोशिश मत करिए बल्कि कर डालिए !
अपने सपनो को लिखिए और ज़रूर लिखिए क्योंकि जब आप किसी विषय पर लिखते हैं अपना फोकस बड़ा पाते हो
अपना एक Actionable Plan बनिए
दुसरे के अपनी तरफ आये Negative comments का स्वागत करिए और अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करिए
अपनी गेम खुद प्लेन करे या किसी और की गेम के भागीदार बने
सपनो को पूरा करने के लिए Experts की मदद लो , कोई अकेले Self Made Billionaire नहीं बनता
Interrupt करने या होने से बचे अपने काम के तरीके कुछ ऐसे बनिए कि आप कम समय में भी ज्यादा Productive बन सके
stress buster तरीके अपनाये क्योंकि ज्यादा काम ज्यादा responsibilities और इसके लिए Meditation का सहारा लिया जा सकता है
Positive Thinking अपनाये , यह आपको काम में Energy देते है
Future के बारें में ज्यादा न सोचते हुए कर्मो पर ही Focus बनाये
Time Management Techniques अपनाये
समय आपको नहीं आप समय को control करे
खुद को समय ज़रूर दे आपकी पहली ज़रूरत आप खुद हो
4 Comments
Nic low of success…
unblevbel graet fantastic
Apne present ko thik kro Future khud hi thik ho jaega,
Apni kamna ko man me hi rakho kisi ke samne prakat mt kro.
Uttam kumar jha 09911807209
kisi v kam ko agr presure me aakr kroge to wo kam khrab hoga , Isliye kam kitna v hard ho under-presure mt aao, bs dil lga kr kam kro
uttam kumar jha-09911807209