1. Learning nothing from a Mistake is doing another Mistake.
अपनी गलती से कुछ भी नहीं सीखना दूसरी गलती करना है.
2. Sometimes trying to avoid Mistakes may avoid trying new and different things.
कभी-कभी गलतियाँ होने के डर की वजह से हम नए और अलग कार्य नहीं कर पाते.
3. Analyses your Mistakes because it helps you in finding and knowing more and more about you.
अपनी गलतियों का विश्लेषण कीजिये क्योंकि इससे आपको अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को मिलेगा.
4. Doing nothing because of the fear of making Mistake is biggest Mistake
गलती होने के डर से कुछ भी न करना सबसे बड़ी गलती है.
5. When we learn to accept our Mistakes we feel less stressed and fearful.
जब हम अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीख जाते हैं हम अपने तनाव और डर को कम कर देते हैं.
6. Mistakes provide us an opportunity to explore the area where we need additional knowledge and training.
गलतियाँ हमें वह क्षेत्र खोजने में मदद करती है जिसमे हमें अतिरिक्त ज्ञान और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है.
7. It is hard to accept your mistake but accepting Mistakes show that you are responsible and you care about yourself and others too.
अपनी गलती स्वीकार करना मुश्किल होता है पर गलतियाँ स्वीकार करना यह दर्शाता है कि हम जिम्मेदार है और अपनी और दूसरों कि परवाह करते हैं.
8. Making Mistakes is not Bad but repeating them is surely not good.
गलतियाँ करना बुरा नहीं है पर उन्हें दुहराना निश्चित रूप से अच्छा नहीं हैं.