एक संदेश – Motivational Story with Great Meaning in Hindi Language

Motivational Story with Great Meaning in Hindi Language

एक संदेश

गाँव में एक किसान रहता था जो दूध से दही
और मक्खन बनाकर बेचने का काम करता था।
एक दिन बीवी ने उसे मक्खन तैयार करके
दिया वो उसे बेचने के लिए अपने गाँव से शहर
की तरफ रवाना हुवा।वो मक्खन गोल पेढ़ो की
शक्ल मे बना हुवा था और हर पेढ़े का वज़न एक
kg था।शहर मे किसान ने उस मक्खन को हमेशा
की तरह एक दुकानदार को बेच दिया,और दुकान
दार से चायपत्ती, चीनी, तेल और साबुन व वगैरहा
खरीदकर वापस अपने गाँव को रवाना हो गया।

किसान के जाने के बाद, दुकानदार ने मक्खन
को फ्रिज़र मे रखना शुरू किया, उसे खयाल आया
के क्यूँ ना एक पेढ़े का वज़न किया जाए, वज़न
करने पर पेढ़ा सिर्फ 900 gm. का निकला, हैरत
और निराशा से उसने सारे पेढ़े तोल डाले मगर
किसान के लाए हुए सभी पेढ़े 900-900 gm.के
ही निकले।

अगले हफ्ते फिर किसान हमेशा की
तरह मक्खन लेकर जैसे ही दुकानदार की दहलीज़
पर चढ़ा, दुकानदार ने किसान से चिल्लाते हुए कहा,

के वो दफा हो जाए, किसी बे-ईमान और
धोकेबाज़ शख्श से कारोबार करना उसे गवारा नही।
900 gm.मक्खन को पूरा एक kg.कहकर बेचने वाले
शख्स की वो शक्ल भी देखना गवारा नही करता….।.

Also Read:  अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा - Motivational Story in Hindi Language

किसान ने बड़ी ही विनम्रता से दुकानदार से कहा
“मेरे भाई मुझसे बद-ज़न ना हो
हम तो गरीब और बेचारे लोग है,
हमारी माल तोलने के लिए बाट (वज़न) खरीदने की हैसियत कहाँ”
आपसे जो एक किलो चीनी लेकर जाता हूँ
उसी को तराज़ू के एक
पलड़े मे रखकर दूसरे पलड़े मे
उतने ही वज़न का मक्खन तोलकर ले आता हूँ।
.
.
.
.
..
इस कहानी को पढ़ने के बाद आप क्या महसूस करते हैं,
किसी पर उंगली उठाने से पहले क्या हमें अपने गिरहबान मे झांक कर देखने की ज़रूरत नही?

कहीं ये खराबी हमारे अंदर ही तो मौजूद नही?

चरित्र सुधारने से आत्मा बलवान हो जाती है


Don't forget to Share this:

You may also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *