Everything comes to us that belongs to us if we create the capacity to receive it. जो कुछ हमारा है वो हम तक आता है ; यदि हम उसे ग्रहण करने की क्षमता रखते हैं.
Facts are many, but the truth is one. तथ्य कई हैं पर सत्य एक है.
Faith is the bird that feels the light when the dawn is still dark. आस्था वो पक्षी है जो सुबह अँधेरा होने पर भी उजाले को महसूस करती है.
From the solemn gloom of the temple children run out to sit in the dust, God watches them play and forgets the priest. मंदिर की गंभीर उदासी से बाहर भागकर बच्चे धूल में बैठते हैं, भगवान् उन्हें खेलता देखते हैं और पुजारी को भूल जाते हैं.
He who is too busy doing good finds no time to be good. वो जो अच्छाई करने में बहुत ज्यादा व्यस्त है ,स्वयं अच्छा होने के लिए समय नहीं निकाल पाता.
I have become my own version of an optimist. If I can’t make it through one door, I’ll go through another door – or I’ll make a door. Something terrific will come no matter how dark the present. मैं एक आशावादी होने का अपना ही संसकरण बन गया हूँ. यदि मैं एक दरवाजे से नहीं जा पाता तो दुसरे से जाऊंगा- या एक नया दरवाजा बनाऊंगा. वर्तमान चाहे जितना भी अंधकारमय हो कुछ शानदार सामने आएगा.
I slept and dreamt that life was joy. I awoke and saw that life was service. I acted and behold, service was joy. मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है.
If you shut the door to all errors, truth will be shut out. यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा.
In Art, man reveals himself and not his objects. कला में व्यक्ति खुद को उजागर करता है कलाकृति को नहीं.
Let us not pray to be sheltered from dangers but to be fearless when facing them.
हम ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें, बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर रहे.
2 Comments
very inspirational and spiritual thoughts…..
these thought can inspire a cruel man also