Quote 1: Love doesn’t need reason. It speaks from the irrational wisdom of the heart.
In Hindi: प्रेम को कारण की ज़रुरत नहीं होती. वो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है.
Quote 2: Holding on to anything is like holding on to your breath. You will suffocate. The only way to get anything in the physical universe is by letting go of it. Let go & it will be yours forever.
In Hindi: किसी चीज को पकड़ कर बैठे रहना अपनी सांस रोकने के सामान है. आपका दम घुट जायेगा.इस भौतिक जगत में कुछ भी पाने का एक ही तरीका है ; उसे जाने दें. इसे जाने दें और वो हमेशा के लिए आपकी हो जाएगी.
Quote 3: The Ego, however, is not who you really are. The ego is your self-image; it is your social mask; it is the role you are playing. Your social mask thrives on approval. It wants control, and it is sustained by power, because it lives in fear.
In Hindi: अहंकार,दरअसल वास्तविकता में आप नहीं हैं. अहंकार आपकी अपनी छवि है; ये आपका सामजिक मुखौटा है; ये वो पात्र है जो आप खेल रहे हैं. आपका सामजिक मुखौटा प्रशंशा पर जीता है.वो नियंत्रण चाहता है, सत्ता के दम पर पनपता है , क्योंकि वो भय में जीता है.
Quote 4: Even when you think you have your life all mapped out, things happen that shape your destiny in ways you might never have imagined.
In Hindi: यहाँ तक कि जब आप ये सोचते हैं कि आपका जीवन बिल्कुल ठीक है, कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो आपके भाग्य को ऐसे बदल देती हैं जैसा आपने कभी सोचा भी नहीं होता है.
Quote 5: If you try to get rid of fear and anger without knowing their meaning, they will grow stronger and return.
In Hindi: यदि आप भय और क्रोध से बिना उनका मतलब जाने छुटकारा पाना चाहते हैं तो वो और शक्तिशाली होकर लौटेंगे.
Quote 6: Happiness for a reason is just another form of misery because the reason can be taken away from us at any time.
In Hindi: किसी कारण वश खुश होना एक दूसरे तरह का दुःख है क्योंकि कारण कभी भी हमसे छीना जा सकता है.
Quote 7: You will be transformed by what you read.
In Hindi: आप जो पढ़ते हैं उससे परिवर्तित हो जायेंगे.
Quote 8: The most creative act you will ever undertake is the act of creating yourself.
In Hindi: सबसे रचनात्मक कार्य जो आप कभी भी करेंगे वो स्वयम को बनाने का कार्य होगा.
Quote 9: There are many aspects to success; material wealth is only one component. …But success also includes good health, energy and enthusiasm for life, fulfilling relationships, creative freedom, emotional and psychological stability, a sense of well-being, and peace of mind.
In Hindi: सफलता के कई पहलु हैं , धन उसमे से बस एक घटक है ….लेकिन सफलता में अच्छी सेहत,उर्जा और जीवन के लिए उत्साह, परिपूर्ण रिश्ते, रचनात्मक स्वतंत्रता भावनातमक और मनोवैज्ञानिक स्थिरता , अच्छा होने का एहसास और मन की शांति भी शामिल है.
Quote 10: When you struggle with your partner, you are struggling with yourself. Every fault you see in them touches a denied weakness in yourself.
In Hindi: जब आप अपने साथी के साथ संघर्ष करते हैं , तब आप खुद से संघर्ष कर रहे होते हैं. हर एक गलती जो आप उनमे देखते हैं वो आपकी किसी कमजोरी जिससे आप इनकार करते हैं उसे छूती है.
Quote 11: When you make a choice, you change the future.
In Hindi: जब आप कोई विकल्प चुनते हैं , आप भविष्य बदलते हैं.
Quote 12: Don’t try to steer the river.
In Hindi: नदी की दिशा बदलने की कोशिश मत करो.
Quote 13: Nothing brings down walls as surely as acceptance.
In Hindi: किसी बाधा को स्वीकृति से अधिक निश्चितता से और कुछ नहीं गिराता.
Quote 14: The Universe contains three things that cannot be destroyed; Being, Awareness and LOVE.
In Hindi: ब्रह्माण्ड में तीन चीजें हैं जिन्हें नष्ट नहीं किया जा सकता, आत्मा, जागरूकता और प्रेम.