Sai Baba Anmol Vachan in Hindi – Sai Vichar, Thoughts

  1. Shirdi Sai Baba Quotes Wallpaper Imagesमेरे रहते डर कैसा?
  2. मैं निराकार हूँ और सर्वत्र हूँ.
  3. मैं हर एक वस्तु में हूँ और उससे परे भी. मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ.
  4. आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह हूँ मैं.
  5. मैं डगमगाता या हिलता नहीं हूँ.
  6. यदि कोई अपना पूरा समय मुझमें लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए.
  7. यदि कोई सिर्फ और सिर्फ मुझको देखता है और मेरी लीलाओं को सुनता है और खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा.
  8. मेरा काम आशीर्वाद देना है.
  9. मैं किसी पर क्रोधित नहीं होता. क्या माँ अपने बच्चों से नाराज हो सकती है ? क्या समुद्र अपना जल वापस नदियों में भेज सकता है ?
  10. मैं तुम्हे अंत तक ले जाऊंगा.


Don't forget to Share this:
Also Read:  Quotes on Meditation - Inspirational Thoughts

You may also like

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *