Respect Your Parents Motivational Hindi Stories

Small Stories Respect Paresnts Picturesकृप्या एक बार पढ़ लें उसके बाद ही लाइक, कमेंट, शेयर या अन्य कोई प्रतिक्रिया दें…

एक युवक तकरीबन 20 साल के बाद विदेश से अपने शहर लौटा था ! बाज़ार में घुमते हुए सहसा उसकी नज़रें सब्जी का ठेला लगाये एक बूढे पर जा टिकीं, बहुत कोशिश के बावजूद भी युवक उसको पहचान नहीं पा रहा था !
लेकिन न जाने बार बार ऐसा क्यों लग रहा था की वो उसे बड़ी अच्छी तरह से जनता है !

उत्सुकता उस बूढ़े से भी छुपी न रही , उसके चेहरे पर आई अचानक मुस्कान से मैं समझ गया था कि उसने युवक को पहचान लिया था!

काफी देर की जेहनी कशमकश के बाद जब युवक ने उसे पहचाना तो उसके पाँव के नीचे से मानो ज़मीन खिसक गई !

जब युवक विदेश गया था तो उनकी एक बड़ी आटा मिल हुआ करती थी घर में नौकर चाकर कम किया करते थे ! धर्म कर्म, दान पुण्य में सब से अग्रणी इस दानवीर पुरुष को युवक ताऊजी कह कर बुलाया करता था ! वही आटा मिल का मालिक और
आज सब्जी का ठेला लगाने पर मजबूर …?

युवक से रहा नहीं गया और वो उसके पास जा पहुँचा और बहुत मुश्किल से रुंधेगले से पूछा : “ताऊ जी, ये सब कैसे हो गया…?”

Also Read:  Best Friends Quotes in Hindi - Good Friendship Hindi Quotes, Message

भरी ऑंखें से बूढ़े ने युवक के कंधे पर हाथ रख उत्तर दिया:-

“बच्चे बड़े हो गए हैं बेटा”..!!


.ads in wordpress

Don't forget to Share this:

You may also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *