Wisdom Quotes in Hindi – Hindi Quotes

Wisdom Quotes in Hindi Wallpaper1. एक अच्छा दिमाग और अच्छा दिल हमेशा एक अजेय संयोजन होते हैं.

2. बुद्धिमान राजाओं के पास बुद्धिमान सलाहकार होते हैं, और जो ज्ञानी अज्ञानी में अंतर कर सके उसका खुद बुद्धिमान होना ज़रूरी है.

3. कभी कोई व्यक्ति संयोग से ज्ञानी नहीं हुआ.

4. व्यक्ति अपने बुद्धि दांतों को तब चोटिल करना  शुरू करता है है जब वो पहली बार जितना चबा सके उससे ज्यादा  काटता है.

5. उम्र के साथ बुद्धिमाता आ जाये ये जरुरी नहीं है. कभी-कभी उम्र बस अपने आप ही हो जाती है.

6. एक चतुर सवाल बुद्धिमत्ता का आधा है.

7. आज जो भी सांसारिक ज्ञान है वो कभी कुछ बुद्धिमान लोगों का प्रतिकारक विधर्म था.

8. खुश रहिये , यह ज्ञानी होने का एक तरीका है.

9. सच्चा ज्ञान इसी में है कि आप ये समझे कि आप कुछ नहीं जानते हैं.

10. नए व्यक्ति को नियम पता होते हैं, पुराने व्यक्ति को अपवाद.

11. अकेले ज्ञानी  बनने से अच्छा है कि सभी के साथ मूर्ख बने रहिये.

12. हम तीन तरीकों से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं. पहला, चिंतन करके, जो कि सबसे सही तरीका है. दूसरा , अनुकरण करके,जो कि सबसे आसान है, और तीसरा अनुभव से , जो कि सबसे कष्टकारी है.

Also Read:  Mother Teresa Quotes - Be Faithful

13. चालाकी बुद्धिमानी नहीं है.

14. सामान्य समझ जब असामान्य मात्रा में हो तो दुनिया उसे बुद्धिमत्ता कहती है.

15. बुद्धिमान लोग जितने अवसर मिलते हैं उससे ज्यादा अवसर बनाते हैं.

16. बुद्धि, करुणा,और साहस, व्यक्ति के लिए तीन सार्वभौमिक मान्यता प्राप्त नैतिक गुण हैं.


Don't forget to Share this:

You may also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *