1. A poor man celebrates the New Year once a year. A rich man celebrates each day. But the richest man celebrates every moment.
In Hindi: एक निर्धन व्यक्ति नया साल वर्ष में एक बार मनाता है . एक धनाड्य व्यक्ति हर दिन . लेकिन जो सबसे समृद्ध होता है वह हर क्षण मनाता है .
2. Look into the motives behind your actions. Often you don’t go for things you really want.
In Hindi: अपने कार्य के पीछे की मंशा को देखो . अक्सर तुम उस चीज के लिए नहीं जाते जो तुम्हे सच में चाहिए .
3. If you do good for people, you are doing it out of your nature.
In Hindi: यदि तुम लोगों का भला करते हो , तुम अपनी प्रकृति की वजह से करते हो .
4. How far to heaven? Just open your eyes and look. You are in heaven.
In Hindi: स्वर्ग से कितना दूर ? बस अपनी आँखें खोलो और देखो . तुम स्वर्ग में हो .
5. To love someone whom you like is insignificant.To love someone because they love you is of no consequence.To love someone whom you do not like means you have learned a lesson in life.To love someone who blames you for no reason shows that you have learned the art of living.
In Hindi: किसी ऐसे से प्रेम करना जिसे तुम चाहते हो नगण्य है किसी से इसलिए प्रेम करना क्योंकि वो तुमसे प्रेम करता है महत्त्वहीन है .किसी ऐसे से प्रेम करना जिसे तुम नहीं चाहते , मतलब तुमने जीवन का एक सबक सीख लिया है .किसी ऐसे से प्रेम करना जो बिना वजह तुम पर दोष मढ़े; दर्शाता है कि तुमने जीने की कला सीख ली है .
6. You are Divine. You are part of me. I am part of you.
In Hindi: तुम दिव्य हो .तुम मेरा हिस्सा हो . मैं तुम्हारा हिस्सा हूँ .
7. You have been given the highest blessing, the most precious knowledge on this planet. You are the Divine Self; you are part of the Self. Walk with that confidence. It is not arrogance. It is, again, Love.
In Hindi: तुम्हे सर्वोच्च आशीर्वाद दिया गया है , इस गृह का सबसे अनमोल ज्ञान दिया गया है . तुम दिव्य हो ; तुम परमात्मा का हिस्सा हो . विश्वास के साथ बढ़ो . यह अहंकार नहीं है . यह पुनः : प्रेम है .
8. Your mind is trying to find an escape and does not want to rise to that level to which the master is trying to raise you, trying to pull you up.
In Hindi: तुम्हारा मस्तिष्क भागने की सोच रहा है और उस अस्तर पर जाने का प्रयास नहीं कर रहा है जहाँ गुरु ले जाना चाहते हैं , तुम्हे उठाना चाहते हैं .
9. Want, or desire, arises when you are not happy. Have you seen this? When you are very happy then there is contentment. Contentment means no want.
In Hindi: चाहत , या इच्छा तब पैदा होती है जब आप खुश नहीं होते . क्या आपने देखा है ? जब आप बहुत खुश होते हैं तब संतोष होता है . संतोष का अर्थ है कोई इच्छा ना होना .
10. Want is always hanging on to the I. When the I itself is dissolving, want also dissolves, disappears.
In Hindi: इच्छा हमेशा मैं पर लटकती रहती है . जब स्वयं मैं लुप्त हो रहा हो , इच्छा भी समाप्त हो जाती है , ओझल हो जाती है .