Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi, Thoughts and Suvichar in Hindi

  1. Dhirubhai Ambani Thoughts‘मेरी सफलता का राज़ मेरी महत्वाकांक्षा और अन्य पुरुषों का मन जानना है |’
  2. सही उद्यमशीलता जोखिम लेने से ही आता है. -धीरूभाई अंबानी
  3. एक दिन धीरुभाई चला जायेगा . लेकिन रिलायंस के कर्मचारी और शेयर धारक इसे चलाते रहेंगे . रिलायंस अब एक विचार है , जिसमे अम्बानियों का कोई अर्थ नहीं है . -धीरूभाई अंबानी
  4. कठिनाइयों में भी अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करें | कठिनाइयों को अवसरों में तब्दील करें. असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें.अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी | -धीरूभाई अंबानी
  5. बड़ा सोचो , जल्दी सोअचो , आगे सोचो . विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है . -धीरूभाई अंबानी
  6. हमारे स्वप्न विशाल होने चाहिए . हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊँची होनी चाहिए . हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयत्न बड़े होने चाहिए . रिलायंस और भारत के लिए यही मेरा सपना है .-धीरूभाई अंबानी
  7. हम अपने शाशकों को नहीं बदल सकते पर जिस तरह वो हम पे राज करते हैं उसे बदल सकते हैं .-धीरूभाई अंबानी
  8. फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती .-धीरूभाई अंबानी
  9. रिलायंस में विकास की कोई सीमा नहीं है . मैं हमेशा अपना वीज़न दोहराता रहता हूँ . सपने देखकर ही आप उन्हें पूरा कर सकते हैं .-धीरूभाई अंबानी
  10. यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.-धीरूभाई अंबानी
  11. कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िये और विपत्ति को अवसर में बदलिए .-धीरूभाई अंबानी


Don't forget to Share this:
Also Read:  Richard Bach Quotes | Best Richard Bach Quotations, Thoughts

You may also like

3 Comments

  1. एक ही सोच रखो जीवन में…

    मेरी किस्मत में तो एक ही लाइन लिखी हैं “की कोशिश करने से सब कुछ मिल जाएगा”….।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *